ये लो भाई! मार्केट में आ गया गुलाब जामुन पिज्जा, वीडियो देख सिर मत पीट लेना
Gulab Jamun Pizza: जनाब मार्केट में लोग खुद को फेमस करने के लिए किस तरह के नायाब खाने बना रहे हैं देख लिया तो सिर मत पीट लेना बस. अब एक भाईसाहब ने गुलाब जामुन का पिज्जा बनाया है. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बकायदा शख्स ने एक-एक डिटेल शेयर की है. ये वीडियो देखकर लोग आग-बबूला हो गए. एक यूजर ने लिखा इससे अच्छा जहर खा लूं मैं. खैर, आपकी इस अजीब फूड कॉम्बिनेशन पर क्या राय है ?