जब घी सीधी उंगली से न निकले तो उंगली टेढ़ी कर लेनी चाहिए... इस देशी जुगाड़ को हर कोई देगा सलामी-VIDEO
Viral : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बिना मेहनत किए सड़क को जुगाड़ के जरिए साफ कर रहा है. शख्स ने झाड़ुओं को एक साथ दो पहिए की गाड़ी बांध दिया है और गाड़ी को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि वो शख्स आगे चलता जाता है और सड़क बिना मेहनत के साफ होते जा रही है.