हलवाई ने ऐसा लगाया सब्जी में तड़का कि आग टैंट फाड़ बाहर निकल गई, देखें वायरल वीडियो
आकांक्षा Sat, 23 Dec 2023-4:18 pm,
Halwai Viral Video: ये गजब का वीडियो है यार. देख लिया तो हंसते-हंसते पेट फट जाएगा. जी हां...एक हलवाई भाई ने सब्जी में इतना जबरदस्त तड़का लगा दिया है कि आग की लपटे इतनी तेज उड़ी की टैंट ही फट गया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अगर आपने वीडियो नहीं देखा तो तुरंत देखिए. इस वीडियो पर अबतक 18 लाख लाइक आ चुके हैं. आपका क्या कहना है इस पर ये जरूर बताएं.