Sapna Choudhary: सपना चौधरी के हरियाणवी गाने 'बोल तेरे मिठे-मिठे' पर अंकल ने चलती ट्रेन में ऐसा बवाल डांस किया कि पूरा ट्रेन का डिब्बा झूमा दिया. हर कोई अंकल का ऐसा डांस देख खुशी के मारे उछल पड़ा. शर्त लगा लीजिए सपना चौधरी को भी अंकल ने ऐसी टक्कर दे दी है कि कॉम्पिटिशन हुआ तो अंकल ही जीतेंगे. कोई डाउट हो तो वीडियो देख डालें.