ट्रोलिंग के बाद भक्ति में लीन दिखे Hardik Pandya, सामने आया `हरे कृष्णा हरे रामा` गाते और नाचते हुए वीडियो
Hardik Pandya: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को मुंबई का कप्तान बनाने के बाद लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया. मैदान हो या फिर स्टेडियम हर जगह लोगों ने हार्दिक पांड्या का मजाक बनाया. ऐसे में कोई भी हो उनका मेंटल हेल्थ खराब हो ही जाएगा. इसलिए भगवान की श्रण में जाना सबसे सही है. हाल ही में हार्दिक पांड्या सोमनाथ मंदिर दर्शन के लिए गए थे. अब हार्दिक का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें हार्दिक हरे कृष्णा हरे रामा भजन गाते और नाचते दिखाई दे रहे हैं.