इन लड़कों के सामने हरियाणवी भाभियों का डांस पड़ जाएगा फीका! गजब मटकाई कमर, देखें वीडियो
Aug 29, 2023, 04:42 AM IST
Haryanvi Boys Dance: हरियाणवी भाभियों का डांस तो आपने खूब देखा होगा और इस तरह के डांस पर खूब तालियां भी बजाई होंगी लेकिन आजकल सोशल मीडिया के ट्रेड की हवा बदलकर इन दोस्तों की तरफ हो गई है, जिनका वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लड़कों ने ऐसी कमर मटकाई की लोग देखते रह गए. यकीन मानिए आपने शायद ही कहीं ऐसा वीडियो देखा होगा.