पिद्दी से भैंस के बछड़े ने इतने बड़े हाथी पर कर दिया हमला, गजराज ने बड़प्पन में बख्शी जान तो वायरल हो गया वीडियो
भैंस के बच्चे ने इतनी डेयरिंग दिखाई कि आपका दिमाग भी हिल जाएगा और खूब हंसेंगे आप. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है भैंस के बच्चे और हाथी का वीडियो. कहानी ये है कि भैंस का बच्चा हाथी को मारने के लिए उसके पीछे भागता है लेकिन हाथी उसे कुछ नुकसान नहीं पहुंचाता, तभी भैंस वहां आकर अपने बच्चे को रोकती है.