बदमाश बॉस! HDFC के बॉस ने कर्मचारी से गाली देकर की बात तो होना पड़ गया सस्पेंड, Live वीडियो हुआ वायरल
HDFC ने अपने एक कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया है. जिसकी वजह है बॉस का ऑनलाइन मिटिंग में अपने कर्मचारी को गाली देना. दरअसल, अपने टारगेट पूरा न कर पाने पर बॉस कर्मचारी को खरी-खोटी सुना रहा था. लेकिन बात इतनी बढ़ गई की ये बोस गाली-गलौच पर उतर गया. जिसका वीडियो वायरल हुआ तो HDFC ने बॉस को नौकरी से निकाल दिया.