देसी जुगाड़ से बना डाला साइकिल को हेलीकॉप्टर, क्रिएटिविटी देख झन्ना जाएगा दिमाग
दुनिया में जुगाडू लोगों की कमी नहीं है. अगर इंसान रॉकेट बना सकता है तो कुछ भी बना सकता है. सोशल मीडिया पर इस वक्त एक ऐसी ही क्रिएटिविटी धड़ल्ले से वायरल हो रही है. इससे पहले सोशल मीडिया पर हमने देखा की कैसे जुगाड़ से कार को हवा में उड़ा दिया. अब इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. दरअसल, इस शख्स ने साइकिल को हेलीकॉप्टर बना डालाऔर सड़क पर टशन में चलाते हुए भी देखा जा रहा है. अब आप सोच रहे होंगे की ऐसा कैसे मुमकिन है तो देखें हमारी ये वीडियो...