अपने चूजों को बचाने के लिए मां मुर्गी ने लिया किंग कोबरा से पंगा, हीरों की तरह लड़कर बचाई अपने बच्चों की जान
King Cobra: किंग कोबरा और मुर्गी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. देखिए कैसे कोबरा मुर्गी के घर में घुसकर उसके चूजों पर हमला करता है और फिर मुर्गी अपने बच्चों की जान बचाने के लिए अंत तक लड़ती है. मुर्गी मां एक-एक बच्चे की जान किंग कोबरा से कैसे बचाती है और कैसे लड़ती है जरा इस वीडियो में देखिए,