King Cobra Viral: मुर्गी ने अपने चूजों को बचाने के लिए किंग कोबरा से लिया पंगा, फिल्मों के हीरो की तरह बचाई अपने बच्चों की जान
आकांक्षा Wed, 07 Jun 2023-5:42 pm,
मुर्गी ने अपने बच्चों को कोबरा से बचाने के लिए अपनी जान ही जोखिम में डाल दी. अचानक मुर्गी के घर में घूसा कोबरा तो एक एक करके बच्चों की जान बचाई. वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान. मुर्गी का चालाक दिमाग ऐसा चला कि फिल्मों के हीरो की याद आ जाएगी.