हाथी ने जंगल के बीचों-बीच दिया नन्हे मेहमान को जन्म, सेलिब्रेट करने के लिए दौड़ा आया पूरा हाथियों का झुंड
पहली बार देखिए इतना भावुक कर देने वाला पल. केन्या में जंगलों के बीचों-बीच हथिनी ने दिया नन्हे हाथी बेबी को जन्म. जिसे सेलिब्रेट करने के लिए हाथियों का झुंड कूद पड़ा. वीडियो सोशल मीडिया पर फिर एक बार वायरल हो रहा है. ऐसे वीडियो बेहद ही कम देखने को मिलते है. आपका भी एक नजर डालना तो बनता है.