Deer Viral Video: महिला को अपना बच्चा दिखाने आया हिरणों का झुंड, गेट पर खड़े होकर बनाने लगे मासूम शक्ल और फिर..
हिरणों का ये क्यूट वीडियो देख लिया तो इनसे आपको प्यार हो जाएगा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये जमकर. वीडियो में हिरणों का झुंड अपने नए बच्चे को दिखाने के लिए महिला के पास आते हैं. महिला भी बड़े लाड़-प्यार से उनको धन्यवाद बोलती है.