शेरों ने पकड़ लिया मगरमच्छ फिर मिनटों निपटा दिया, वायरल वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे
Lion attacked crocodile : सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ये वीडियो. जिसमें शेरों ने विशालकाय मगरमच्छ को अपना शिकार बना दिया और फिर मिनटों में निपटाया. देखिए कैसे एक अकेले जानवर पर शेर चिपट गए और पूरे के पूरे झुंड ने उसे अपना शिकार बना दिया. ये वीडियो अब तक 13 मिलियन व्यूज ले चुका है.