बाप रे! घर के टॉयलेट में से निकला King Cobra का पूरा खानदान, एक साथ 35 सांप देख कांप उठे घरवाले
May 28, 2024, 13:16 PM IST
इंटरनेट पर तरह-तरह की वीडियोज वायरल होती रहती हैं. हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर काफी ज्यादा तेजी से वायरल हो रहा है, बताया जा रहा है कि असम के जिले के कलियाबोर इलाके में घर के टॉयलेट में 35 सांप एक साथ रेंगते हुए मिले थे. अब ऐसे में लोग ये देखकर हैरान ही रह गए हैं, आप भी देखें ये वायरल वीडियो...