हिंदुस्तान का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा...पर स्कूल के बच्चों ने किया जबरदस्त डांस, एनर्जी देखकर आप भी करेंगे सलाम
Nagpur Children Dance: भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारत में जोरों शोरों से खुशियां मनाई जा रही हैं. ऐसे में देश के कोने-कोने से प्रभु राम के लिए लोग डांस वीडियो तक शेयर कर रहे हैं. अब एक वीडियो महाराष्ट्र के स्कूल से सामने आया है. जिसमें नागपुर के इस स्कूल के बच्चों ने राम आएंगे से लेकर हिंदुस्तान का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा पर जबरदस्त डांस किया है. आप भी इन बच्चों की एनर्जी देखकर सलाम करेंगे.