Holi 2024: ब्रज की होली के रंग में रंगे भक्त, सामने आया बांके बिहारी मंदिर से शानदार वीडियो
Holi 2024: देशभर में फेमस ब्रज की होली शुरू हो चुकी है. होली मनाने और देखने भी भक्तों का तांता लग गया है. ये वीडियो वृंदावन के बाकें बिहारी मंदिर की है. जहां लोग भगवान के साथ होली का त्योहार मनाने पहुंचे हैं. देखिए मंदिर के आंगन में कितनी जबरदस्त भीड़ लगी है. भक्त रंगों में रंगे हैं. होली है होली है के नारे लग रहे हैं. हर तरफ गलियों में सिर्फ गुलाल ही उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.