Viral: घुड़सवारी के दौरान बौखलाया घोड़ा, शख्स को मारी ऐसी लात, फुटबाल की तरह हो गया गोल! देखें वीडियो
वायरल इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि घोड़े की सवारी करना एक शख्स के लिए पड़ गया महंगा, घोड़े पर बैठे शख्स को घोड़े ने ऐसी लात मारी की फुटबाल की तरह हालात हो गई, देख लोगों की हंसी नहीं रुक रही हैं.