Funny Video: बारात में खुद नाचने के चक्कर में घोड़े ने छुड़ाए दूल्हे के पसीने, तमाशा देख उड़ जाएंगे होश
Viral Video: लो जी, शादी का एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें गुलस्ता बने इस दूल्हे के साथ जो हुआ उसे देखकर आपका दिमाग भी हिल जाएगा. जरा तुरंत एक मिनट के अंदर पहले तो ये वीडियो देख डालें. कैसे बारात में जमकर नाच रही इस घोड़ी ने दूल्हे के पसीने छुड़ा दिए. सब छोड़ बस नाचती ही जा रही थी. खैर, दूल्हा बच गया उसे कोई चोट नहीं आई लेकिन घोड़ी ने तो फुल बारातियों वाले मजे उठाए हैं.