लड़के ने हॉस्टल के कमरे में गाया `मैं थारे पांव की जूती ना`, सुन दोस्तों के उड़ गए होश; देख स्किप नहीं कर पाएंगे आप
Boy Sings Main Thare Paon Ki Jutti: हॉस्टल में लड़के ने इतना सुरीला गाना गाया कि पब्लिक दीवानी हो गई. दरअसल, ज्योति नूरान का मैं थारे पांव की जूती ना..आजकल इंस्टाग्राम पर धूम मचा रहा है. ऐसे में हर कोई सिंगर की नकल कर रहा है. अब इस लड़के ने हॉस्टल में दोस्तों संग ये गाना गाया तो हर कोई लड़के की आवाजा का फैन हो गया. वीडियो हर कोई खूब पसंद कर रहा है.