स्टेज पर Sapna Chaudhary ने किया बच्ची के साथ डांस, लोगों ने कहा- पढ़ाई की जगह सिखा रहे नाच
सपना चौधरी जब भी स्टेज पर डांस करती हैं हमेशा बवाल मच जाता है. मगर इस बार सपना स्टेज पर अकेली डांस नहीं कर रही थी. उनके साथ एक बच्ची भी उनकी तरह स्टेज पर ठुमके लगा रही है. ऐसे में लोग सपना को ट्रोल करने लगे हैं. लोगों का कहना है कि पढ़ाई की उम्र में बच्ची से डांस करवाया जा रहा है.