लोहे का डिब्बा बना होटल; पलक झपकते रेस्टोरेंट का बदला रूप, वीडियो देख लोग बोले-5 स्टार से कम नहीं है
तकनीक के मामले में इंसान काफी आगे है. ठीक इस बीच एक इंसानी तकनीक का एक नमूना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो आप देख सकते है कि किस तरह पलक झपकते लोहे का डिब्बा बना रेस्टोरेंट, जिसको देखकर लोगों ने 5 स्टार होटल से किया तुलना...