अंजान लड़की के गाने की तारीफ कर फंस गया बेचारा, `X`पर ही लड़ पड़े पति-पत्नी; यूजर्स बोले- गया काम से...
Husband Wife Video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर हर खबर सबसे पहले मिलती है. लेकिन ऐसी खबर अब एक पत्नी को मिल गई कि वो X पर ही अपनी पति से भिड़ गई. दरअसल, हुआ यूं कि पति ने एक लड़की के गाने की तारीफ कर पोस्ट शेयर किया. जिसपर उन्होंने उनकी आवाज की तारीफ की. इतने में ही पत्नी ने पोस्ट को रिशेयर करते हुए लिखा घर आओ प्यार करवाते हैं. फिर क्या बेचारा पति बुरी तरह फंस गया और ट्विटर पर ही मांफी मांगने लगा. जरा देखिए ये मजेदार वीडियो. मिलियन लोगों ने पोस्ट देखा.