इस चट्टान पर पड़े मिले 3-4 नहीं पर सैकड़ों सांप, समंदर के किनारे खौफनाक दृश्य देख नींद उड़ जाएगी
सोशल मीडिया पर बेहद ही खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो की कहानी ये है कि समंदर किनारे की चट्टानों पर आराम फरमा रहे हैं 3-4 नहीं बल्कि सैकड़ों सांप. वीडियो देख डरने लगे लोग. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो ट्रेंडिग में आ गया वीडियो.