सो के उठा बंदा तो खिड़की के बाहर खड़ा मिला भूखा शेर, फिर जोर से जो लगाई दहाड़; देख लोग बोले- चाय मांग रहा है...
सो के अचानक उठो और सामने जंगल का राजा शेर मिल जाए तो क्या होगा ? ज्यादा भावनाओं में न बहो पहले ये वीडियो देखो. ये शख्स सुबह उठा तो उसको खिड़की पर खड़ा मिला शेर जैसे के कैमरा लेकर पहुंचा तो जोर से उसपर दहाड़ दिया. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा भाई शायद कह रहा है वीडियो मत ले चाय पिला पहले.