Hurray! Parineeti Chopra ने पहनी सगाई की अंगूठी, डिनर डेट पर होने वाले पति के साथ आईं नजर तो शादी के सवाल पर जमकर शरमाईं
Parineeti-Raghav Engagement: एक बार फिर डिनर डेट के लिए साथ नजर आए परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और बॉटफ्रेंड राघव चड्ढा (Raghav Chadha). दोनों के हाथ में दिखाई दी सगाई की अंगूठियां तो बन गई जबरदस्त हेडलाइन्स. वीडियो हो रहा है जमकर वायरल.