घर लौटा पति तो पत्नी ने लात-घूसों से किया वेलकम, वीडियो देख- आप भी कहेंगे ये रिश्ता क्या कहलाता है?
Husband-Wife Fight: कहा जाता है कि पति-पत्नि का रिश्ता जनम-जनम का होता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इस जनम-जनम के रिश्ते के उलट नजारा दिखाई दे रहा है. काम से घर लौटा पति अपना हेलमेट उतार रहा होता है, तभी उसकी पत्नी आ जाती है और फिर पति पर सीधा लात-घूसों से वार करने लगती है. इस वीडियो को देख हर कोई हैरान है. कई यूजर्स ने तो यहां तक पूछ लिया कि भइया ये रिश्ता क्या कहलाता है?