अब मार्केट में आया आइसक्रीम डोसा, वीडियो देख इंटरनेट पर लोग गाने लगे- भगवान है कहां रे तू....
Icecream Dosa: सोशल मीडिया पर एक से एक अनोखे पकवान के वीडियो वायरल होते हैं. कभी चॉकलेट ऑमलेट तो कभी डोकला केक. लेकिन अब जो वायरल हुआ है उसे देखकर आपका सोशल मीडिया से भरोसा उठ जाएगा. जी हां, एक भाईसाहब ने अपना दिमाग लगाकर आइसक्रीम डोसा बना दिया. जिसका पूरा मेकिंग वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. ये निराशाजनक वीडियो देखकर लोग भी गाने लगे- भगवान है कहां रे तू...