5 पंडितों ने शिवलिंग की पूजा के दौरान देखा अद्भुत दृश्य, अचानक से प्रकट हुआ इच्छाधारी नाग और फिर....
यूट्यूब पर ट्रेंड में आया इच्छाधारी नाग का ये वीडियो. शिवलिंग की पूजा के दौरान अचानक में न जाने कहां से सांप प्रकट हो गया. लेकिन डर के मारे पूजा रूकी नहीं. पंडितों ने भगवान शिव की पूजा जारी रखी. अद्भुत दृश्य देख दीवाने हो गए लोग. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है सांप का शिवलिंग पर ये वीडियो.