चौमिन खाने के हैं शौकीन तो देखें ये वीडियो... आज ही बंद कर देंगे खाना
हर किसी को स्ट्रीट फूड खाना बहुत पसंद है. पानीपुरी से लेकर चौमिन बड़े ही चाव से खाते हैं मगर खाने से पहले लोग ये नहीं सोचते की ये बनता कैसे है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अगर आपको भी नूडल्स खाना पसंद है तो एक बार ये वीडियो जरुर देखें. वीडियो में ये शख्स चौमिन को धोने के लिए नदी के पानी का इस्तेमाल कर रहा है. जरा सोचिए इस पानी में कितनी गंदगी है और ये खाने के सामान को ऐसे पानी में धो रहा है. अगर ये नूडल्स कोई खाएगा तो बेशक उसकी तबियत बिगड़ जाएगी. इंटरेनट पर इस वीडियो को जेखने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. देखें वीडियो...