`झल्ला वल्ला` गाने पर पाकिस्तानी शादी में लड़कियों ने किया धमाकेदार डांस, मूव्स से लगाई ऐसी आग वायरल हुआ वीडियो
Pakistani Wedding Video: पाकिस्तानी शादी में लड़कियों ने इतना जबरदस्त डांस किया कि वीडियो इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है. लड़कियों ने पाकिस्तानी सूट-प्लाजो में गौहर खान के गाने 'झल्ला-वल्ला' पर इतना खूबसूरत डांस किया कि वीडियो पर लाखों व्यूज आ गए. हर यूजर वीडियो देख मूव्स की तारीफ कर रहा है.