बिस्कुट से ज्वेलरी बनाकर घाघरा पहन लड़के ने `मैया यशोदा` गाने पर दिखाए ऐसे नखरे, देख लोगों को लगा शॉक
Nov 05, 2023, 07:03 AM IST
इंस्टाग्राम पर लोग तरह-तरह के वीडियोज बना रहे हैं, ऐसे में लोग इनको काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं. हाल ही में एक लड़के का नायब टैलेंट इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें लड़का लड़कियों के कपड़े पहन जमीन पर बैठ मैया यशोदा गाने पर ठुमकता हुआ नजर आ रहा है, आप भी द्केहें ये ट्रेंडिंग वीडियो...