तमिलनाडु के जंगल में मिला देश का सबसे बड़ा Anaconda, लंबाई देख Snake Savers का भी ठनक गया माथा
भारत के सबसे बड़े एनाकोंडा सांप का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसकी लंबाई देखकर स्नेक सेवर्स भी हैरान रह गए. यह विशालकाय एनाकोंडा सांप तमिलनाडु के एक जंगल में देखने को मिला. देखें वीडियो.