एक गांव की किचन में मिला भारत का सबसे बड़ा किंग कोबरा, साइज ने रेस्क्यूअर के भी खड़े कर दिए रोंगटे
किंग कोबरा(King Cobra) के कई वीडियो वायरल(Viral Videos) होते रहते हैं जिन्हें लोग देखना भी काफी पसंद करते हैं. अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपकी सांसें थम जाएंगी. भारत के गांव में सबसे बड़ा किंग कोबरा(Biggest King Cobra in India) सांप मिला है. साइज इतना बड़ा कि रेस्कयूअर की भी जान हलक में आ गई. देखें वीडियो.