इंडियन नेवी बैंड ने बजाई `मोनिका ओ माय डार्लिंग` धुन, झूमे जवान
सोशल मीडिया पर जवानों का डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें इंडियन नेवी बैंड ने 'मोनिका ऑह माइ डार्लिंग' धुन बजाई है. जिस पर जवान झूमते और मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहा है. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो...