इस लड़के ने किया करोड़ों लोगों को इमोशनल, डिग्री लेने से पहले फहराया भारतीय तिरंगा; जिसने देखा हुआ भावुक
सोशल मीडिया पर सभी को इमोशनल कर देने वाला ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, ये वीडियो विदेश का है. जिसें भारतीय छात्र ग्रेजुएशन गाउन के साथ पारंपरिक पोशाक पहने दिखाई दे रहा है और जैसे ही वो स्टेज पर चढ़ता है तो जेब से भारतीय तिरंगा निकालता है और मंच पर फहराता है. यानि इसने डिग्री से तो दिल जीता ही लेकिन तिरंगा फहराकर भावुक भी खूब कर दिया.