इंद्रदेवता को इम्प्रेस करने का भारत के इन गांववालों ने निकाला अनोखा जुगाड़, जिंदा युवक की निकाल दी अर्थी; VIRAL
गजब! मध्य प्रदेश के झाबुआ में एक गांव है राजपुरिया. जहां बिल्कुल सुखा पड़ा है बारिश नहीं हो रही. ऐसे में गांव के किसान परेशान हो उठे और उन्होंने भगवान इंद्र देवता को मनाने के लिए अनोखा जुगाड़ निकाल लिया. दरअसल, गांववालों ने एक युवक को गधे पर उल्टा बिठाया और उसकी बारात पूरे गांव में निकाली. इसके अलावा जिंदा युवक की अर्थी भी निकाल दी. अर्थी को लेकर शमशान घाट की परिक्रमा भी की जाएगी. इन टोटकों को जब विधिविधान से पूरा कर लिया जाएगा तब जाकर भगवान का ध्यान खींचा जाएगा और बारिश होगी. ऐसा इन गांववालों का मानना है. देखें वीडियो...........