दुबई के 5 स्टार हॉटल की बालकनी में महिला ने सुखा दिए कपड़े, रिसॉर्ट वालों का रिप्लाई सुन भड़क उठे लोग
सोशल मीडिया पर एक लड़की ने दुबई का एक वीडियो शेयर किया जिसमें भारतीय महिला बालकनी में कपड़े सुखा रही थी. कैप्शन में लड़की ने ऐसा-कुछ भी लिखा कि हर इंडियन मदर ऐसा करती है चाहे वो जहां भी हो लेकिन बाद में कैप्शन हटा दिया. वीडियो पर हॉटल वालों का रिप्लाई आया कि मां का कर्तव्य है. हमें उम्मीद है कि आपने हॉटल का आनंद लिया होगा. हमने बाथरूम में एक रस्सी लगाई है ताकि नहा कर आप वहां कपड़े सुखा सकें. जिसके बाद इंटरनेट पर बहस छिड़ गई. कई लोगों ने हॉटल की आलोचना की तो कई लोगों ने हॉटल का बचाव कर लिखा कि हर देश के अपने रुल्स हैं और हमें उनका पालन करना चाहिए. आपकी इसपर क्या राय है ?