कर्नाटक के गांव में मिला भारत का सबसे दुर्लभ 9 फुट का सफेद अजगर, पूरे शरीर पर एक धब्बा तक नहीं है
Indian White Albino Python: भारत में सफेद अजगर सांपों(White Pythons) की बेहद कम दिखने वाली प्रजाति है. अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें 9 फुट लंबा सफेद एल्बिनो पाइथन(9 Feet long white pyhton) स्नेक देखा जा सकता है. इसे कर्नाटक(Karnataka White Snakes) के मुक्ता गांव से पकड़ा गया. इसकी खूबसूरती देखने ही बनती है. सांप के पूरे शरीर पर एक धब्बा तक नहीं है. देखें वीडियो.