ढोलक बजाकर किया `आसमान में राम नाम का कीर्तन`, यात्रियों ने मिलकर गाया `रघुपति राघव राजा राम`
Aasman mein Kirtan: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में लोग ढोलक बजाकर राम नाम का कीर्तन करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें सभी यात्री भी शख्स का साथ दे रहे हैं. तालियां बजा रहे हैं. इस तरह के कई वीडियो राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भी खूब वायरल हुए थे. लेकिन ये वीडियो इसलिए खास है क्योंकि इसमें पैसेंजर्स ढोलक भी बजा रहे हैं. देखिए आसमान में कीर्तन का वायरल वीडियो.