VIDEO: इंडोनेशिया की लड़की का दिल बिहारी बाबू पर आया फिर हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी
विदेशी महिला का भारतीय पुरुष के साथ शादी करना अब आम बात हो गई है. क्योंकि हाल ही में इतने मामले सामने आए कि महिलाओं ने भारतीय लड़के को पसंद कर शादी रचाई. अब एक मामला बिहार से सामने आया है. जिसमें एक इंडोनेशिया की युवती सोइल्लीना मेनाक ने चंपारण के युवक से शादी की है. परिवार ने वैसे तो पहले मना किया लेकिन फिर मान गए. देखिए ये वायरल वीडियो.