भारत की चुनिंदा जगहों पर मिलता है दुर्लभ सफेद मोर, घने पंख और लंबाई मन मोह लेगी
आकांक्षा Mon, 21 Aug 2023-2:00 pm,
दुनिया में भारत ऐसा जगह है जहां सफेद मोर बेहद ही कम तादाद में पाए जाते हैं. या यूं कहूं कि ये दुर्लभ प्रजाति है. भारत में हर चिड़ियाघर में ये मोर नहीं होते. भारत में ज्यादातक इंदौर, मैसूर और कुछ जगहों पर ही पाएं जाते हैं. मोर के तीन रंग होते हैं सफेद, नीला और हरा और इनकी उम्र अधिकतम 20 से 30 वर्ष की होती है.