ऑस्ट्रेलिया में मिला दुनिया का सबसे जहरीला सांप, कोबरा-अजगर भी इसके सामने हैं छोटे-मोटे कीड़े
World's Most Deadliest Snake :अगर आपसे पूछा जाए कि दुनिया का सबसे जहरीला सांप कौन सा है तो अक्सर लोगों के दिमाग में कोबरा या अजगर आते हैं लेकिन ऐसा नहीं है. इस वीडियो में हम लेकर आए हैं दुनिया के सबसे जहरीले सांप को जिसके एक बार काटने से 100 आदमी एक साथ मर सकते हैं. अजगर-कोबरा भी इसके सामने हैं कीड़े-मकोड़े. इस सांप का नाम है Inland Taipan. यह सांप ऑस्ट्रेलिया में पाया गया है.