देसी जुगाड़ से भाई ने बना दी मॉन्स्टर बाइक, स्पीड देख ली तो हंसी निकल जाएगी
Desi Jugaad of bike: इस जनाब का नॉर्मल बाइक से मन भर गया तो उसने ट्रक के पहिए लगाकर सड़क पर दौड़ा दी मोटरसाइकिल. सोशल मीडिया पर ऐसा नायाब कमाल देखकर आप भी बोलेंगे मौज काट दी. लेकिन अगर स्पीड देख ली तो हंसी भी छूटेगी. तो सबसे पहले तो ये कमाल का वीडियो देखिए. जिसमें शख्स का ये जुगाड़ आपको भी खुश कर देगा. खूब वायरल हो रहा है वीडियो.