पालतू टाइगर को गार्डन में घूमाते दिखीं Dubai की इंफ्लूएंसर, VIDEO ने उड़ा दी रातों की नींद
सोशल मीडिया पर वाहवाही बटौरने के लिए लोग क्या कुछ नहीं कर जाते. अब एक दुबई की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने सारी हदें पार कर दी. महिला ने रिवीलिंग कपड़े पहनकर टाइगर के साथ वॉक कर दी तो वीडियो देख लोगों की नींद उड़ गई. महिला का ये अंदाज देख लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया. एक यूजर ने लिखा ये सब करके क्या मिल जाएगा बहन. देखिए वीडियो.