Video: खूबसूरत लड़की ने बिल्ली बनने के लिए खर्च कर दिए लाखों, 20 सर्जरी करवाकर बिगाड़ा शरीर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ये लड़की जिसने Chira Dell'Abate नाम से अकाउंट बनाया हुआ है. ये लड़की इसलिए वायरल हो रही है क्योंकि इसने बिल्ली जैसा दिखने के लिए लाखों रुयए खर्च कर दिए. ये लड़की अपने इस शौक के बारे में कई वीडियोज में पहले भी बता चुकी हैं. आप भी एक नजर डाल कर देखिए ये लड़की एकदम कूल कैट लेडी की तरह दिखती है.