भारी-भरकम मगरमच्छ का शिकार कर मुंह में दबाकर ऊपर चढ़ने लगा जैगुआर, फिर जो हुआ देख छूट जाएगी हंसी
JAGUAR VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया पर जंगल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में भारी-भरकम मगरमच्छ का जैगुआर शिकार कर मुंह में दबाकर ऊपर चढ़ने लगता है. लेकिन, मगरमच्छ में इतना ज्यादा वजह होने के कारण जैगुआर नीचे मुंह के बल गिर पड़ता है. वीडियो देख लोगों की हंसी छुट गई. एक यूजर ने लिखा- यही देखना बाकी था बस.