फर्जी! फर्जी! फर्जी! 200 % धोखेबाज है ये मशीन, ऐसे छापेंगे नोट तो पक्का पहुंच जाएंगे जेल
Fake Notes: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक छोटी सी मशीन है. जब शख्स मशीन में सादा पेपर डालता है तो उससे नया पांच सौ का नोट निकलता है. हर बार यही होता है लेकिन बता दें कि यह वीडियो पूरी तरह से फेक है. कभी भी इस तरह से नोट नहीं छापा जाता है. अगर आप यह वीडियो देखकर मोटिवेट हो रहे हैं तो सावधान हो जाइए और याद रहे भूलकर भी यह गलती नहीं करनी है.