जनाब! मिल गया सबसे हैवी ड्राइवर, हाईवे पर ट्रक चलाते हुए कर दिया पिटने वाला काम; स्टंट देख उड़ जाएगी नींद
सावधान! सारा ध्यान सोशल मीडिया पर लगाने वालों ये वीडियो देखा क्या ? नहीं ? अरे ऐसे कैसे छूट गया. चलिए कोई नहीं हम ले आए. तो कहानी ये है कि ये भाईसाहब हैं हेवी ड्राइवर जिसने हाईवे पर ट्रेक चलाते हुए व्हील छोड़ जो स्टंट किया है उसे देख नींद उड़ जाएगी आपकी. सब थोड़ी बताएंगे अब वीडियो देखो.