ड्राइवर ने जेबरा क्रॉसिंग पर बच्ची के लिए रोकी गाड़ी, नन्ही गुड़िया ने फिर जो किया दिल छू लेगा वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बहुत ही दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में जापान की इस बच्ची ने ऐसे संस्कार दिखाए हैं कि वीडियो देखकर आप भी तारीफ करेंगे. दरअसल, बच्ची जेबरा क्रॉसिंग से रोड क्रॉस करने के लिए खड़ी है तो बस वाला सामने से आता है और बस रोक देता है. जिसके बाद बच्ची सड़क पार कर लेती है. फिर ये नन्ही गुड़िया झुककर थैंक्यू बोलती है. ये वीडियो आपके दिल को भी छू लेगा. इसे देखकर आप भी कहेंगे awww.